September 6, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

दुर्गा पूजा के बाद टोटो पर होगी बड़ी कार्रवाई!

सिलीगुड़ी ट्रैफिक प्रशासन ने संकेत दे दिया है. दुर्गा पूजा के बाद शहर में चल रहे टोटो पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होने वाली है. ट्रैफिक पुलिस का एक विशेष दस्ता तैयार किया जा रहा है, जो लगातार अभियान चलाएगा. हर टोटो का हिसाब पुलिस के पास होगा. नियम तोड़ने वाले टोटो चालकों का पूरा डाटा एक्सेल शीट में दर्ज होगा. जितनी बार टोटो चालक नियम तोड़ेंगे, उसके अनुसार कार्रवाई भी उतनी ही बड़ी होगी. यहां तक कि टोटो भी जब्त किए जा सकते हैं. इस तरह की बड़ी तैयारी की जा रही है और अगले महीने ट्रैफिक पुलिस की रणनीति को अंजाम दिया जाना है.

सिलीगुड़ी शहर में रोज-रोज लगने वाले जाम के प्रमुख कारणों में टोटो भी एक है. ई रिक्शा चालक सवारियों को चढ़ाने और उतारने के लिए किसी निश्चित जगह या स्थान की प्रतीक्षा नहीं करते हुए कहीं भी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं. प्रशासन ने यह नोटिस किया है. सिलीगुड़ी नगर प्रशासन के द्वारा यह भी नोटिस किया जा रहा है कि बहुत से टोटो चालक रूट संबंधित नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन के अध्ययन और सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि कई टोटो चालक फर्जी तरीके से qr कोड बनाकर टोटो पर चिपका रहे हैं और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.

वर्तमान में तो ई-रिक्शा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए हाशमी चौक से चेक पोस्ट, सालूगाड़ा, चंपासारी, माटी गाड़ा, मेडिकल से सिलीगुड़ी जंक्शन, फुलबारी, एनजेपी सभी जगह चल रहे हैं. प्रशासनिक अध्ययन में यह भी पता चला है सिलीगुड़ी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण ई रिक्शा है. जिन्हें मुख्य सड़कों पर चलने की अनुमति प्राप्त नहीं है, फिर भी वे मुख्य सड़कों पर चलते हैं. इनमें से बहुत से ई रिक्शा ऐसे भी हैं, जिन्हें ना तो रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है और ना ही क्यूआर कोड. फिर भी वे सवारी उठा रहे हैं और कहीं भी चल पड़ते हैं.

नियमों की अनदेखी करने वाले और फर्जी ई रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का पुलिस प्रशासन ने फैसला किया है. सिलीगुड़ी पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक विभाग काजी शमसुद्दीन अहमद ने संकेत दिया है कि दुर्गा पूजा के बाद बिना रजिस्ट्रेशन नंबर और क्यूआर कोड वाले टोटो को बंद कर दिया जाएगा और किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा. जबकि पंजीकृत टोटो के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका एकमात्र निशाना बिना पंजीकरण और क्यूआर कोड वाले टोटो को सड़कों पर नहीं चलने देना है. यह भी जानकारी मिली है कि अपने टोटो में फर्जी क्यूआर कोड चिपकाने वाले रिक्शा चालकों को दंडित भी किया जाएगा. पुलिस ने उनकी कुंडली निकाल ली है.

ई रिक्शा चालकों को सावधान हो जाने की जरूरत है. क्योंकि दुर्गा पूजा के बाद प्रशासन के द्वारा उन पर सख्त कार्रवाई की जानी है. मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रैफिक विभाग ने सिलीगुड़ी शहर में ई-रिक्शा नियंत्रण को लेकर जो विशेष रणनीति बनाई है, उसके अनुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा का सारा डेटा पुलिस रिकॉर्ड में रखा जाएगा. इनमें ई-रिक्शा का नंबर, चेचिस नंबर, चालक और मालिक का नाम पता, मोबाइल नंबर आदि पुलिस रिकॉर्ड में होंगे. अगर कोई भी चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ अपराध के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, जो टोटो जब्ती तक संभव है. जबकि बिना पंजीकरण और क्यूआर कोड वाले टोटो को तो चलने ही नहीं दिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किस नंबर का रिक्शा किस नियम को तोड़ रहा है, यह उस पर दर्ज किया जाएगा. और इसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. आंकड़ों को एक्शल सीट में दागी अपराधी और crime रिकॉर्ड डाटा की तरह ही दर्ज किया जाएगा. इसके आधार पर दो दिन, सात दिन, महीना, जब्ती, जुर्माना कुछ भी निर्धारित किया जा सकता है. लेकिन एक बात तो साफ है कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर, फर्जी qr कोड और दागी ई रिक्शा को किसी भी कीमत पर सिलीगुड़ी की सड़कों पर उतरने नहीं दिया जाएगा.

सिलीगुड़ी की सड़कों पर दौड़ने वाले ई-रिक्शा के लिए ना तो कोई नियम है और ना ही उस पर नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक विभाग के पास कोई ठोस व्यवस्था ही है. इसलिए ई रिक्शा या टोटो बेलगाम हो गये है और प्रशासनिक नियमों की विफलता का फायदा उठा रहे हैं. लेकिन दुर्गा पूजा के बाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जो कार्रवाई की जानी है, उसके बाद यही उम्मीद की जानी चाहिए कि बेलगाम टोटो पर लगाम लगने में पुलिस को कुछ सफलता जरूर मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *