सिलीगुड़ी: शहर के शांतिनगर बौबाजार इलाके (वार्ड नंबर 36) में चोरों ने खाली घर का फायदा उठाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर सोने के गहनों और नकदी लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह घर के मालिक शिबु हलदार काम पर निकल गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी अपनी बेटी की तबीयत खराब होने के कारण उसके घर चली गईं। रात को जब दोनों घर लौटे, तो देखा कि बाहर के गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के मुख्य दरवाजे पर अंदर से ताला बंद था जबकि बगल का दरवाजा खुला हुआ था।
अंदर जाकर उन्होंने देखा कि अलमारी से लाखों के गहने और नकद रकम गायब है। घटना की सूचना तुरंत भक्तिनगर थाने के आशिघर फाड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
इस चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है।