सिलिगुड़ी : कल विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही बारिश ने तैयारियों में खलल डाल दी। मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश ने प्रतिमा बिक्री करने आए दुकानदारों और खरीदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
शहर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। विशेषकर हॉस्पिटल रोड, कोर्ट मोड़ और हाशमी चौक क्षेत्र में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विश्वकर्मा पूजा के लिए बाहर से आए प्रतिमा विक्रेताओं का कहना है कि तेज बारिश के कारण ग्राहकों की भीड़ नहीं जुट पा रही है और प्रतिमाओं को सुरक्षित रखना भी चुनौती बन गया है।