महालया से ही दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो जाएगा। तृतीया और चतुर्थी से कई बड़े पंडालों का उद्घाटन होने की वजह से भारी भीड़ की संभावना है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस, दमकल विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी आज कई प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण करने पहुंचे।
सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने बताया कि पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। हर क्लब को स्वयंसेवक नियुक्त करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दमकल और बिजली विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे।
भीड़भाड़ और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष टीम और पुलिस की “विनर्स टीम” तैनात की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि सड़कों को बंद कर सजावट के गेट नहीं लगाए जा सकेंगे और प्रवेश व निकास द्वार को चौड़ा करना अनिवार्य होगा।