बरसात के मौसम में लगभग तीन महीने तक बंद रहने के बाद गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान अब पर्यटकों के लिए फिर से खोला जा रहा है। दुर्गा पुजा से ठीक पहले यह खबर पर्यटकों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। इस बार जंगल सफारी में पर्यटकों के लिए कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं।
अब गोरुमारा के घने जंगलों में पर्यटक न केवल जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे, बल्कि उन्हें हाथियों को करीब से देखने और उनके स्नान का अद्भुत अनुभव भी मिलेगा। यह पहल पर्यटकों को वन्यजीवों के जीवन को और करीब से समझने का अनूठा मौका देगी।
वन विभाग के अनुसार, इस विशेष अनुभव के लिए टिकट का मूल्य प्रति व्यक्ति 150 रुपये रखा गया है। यह नया सफारी अनुभव पर्यटकों के बीच रोमांच को और बढ़ाएगा।
पर्यटन व्यवसायियों का मानना है कि त्योहारों के मौसम में इस पहल से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।