सिलीगुड़ी में चोरी की एक बड़ी वारदात के महज़ तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए। घटना माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के पांचकेलगुड़ी इलाके की है। यहाँ बीरेंद्र मजूमदार नामक व्यक्ति के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। परिवार के सभी लोग घर से बाहर थे और इसी मौके का फायदा उठाकर चोर ने दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर का दरवाजा तोड़ा, अलमारी खोली और सोने-चाँदी के आभूषणों के साथ पंद्रह हज़ार रुपये नकद लेकर फरार हो गया।शाम करीब 4 बजे जब बीरेंद्र बाबू घर लौटते हैं, तो देखते हैं घर का दरवाजा टूटा पड़ा, कमरे अस्त-व्यस्त और अलमारी से सबकुछ गायब। तत्पश्चात, शाम 5:30 बजे माटीगाड़ा थाने में उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस की एंटी क्राइम विंग हरकत में आ गई। अलग-अलग सूत्रों से जांच करते हुए पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की और रात करीब आठ बजे पांचकेलगुड़ी से बापी राय नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसके घर से चोरी हुए सोने-चाँदी के गहने भी बरामद कर लिए गए, हालांकि नकद रकम अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि नकदी की तलाश के लिए पूछताछ जारी है। बापी राय पांचकेलगुड़ी बिस्कुट फैक्ट्री इलाके का निवासी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गहने बरामद होने और अपराधी की गिरफ्तारी पर बीरेंद्र मजूमदार ने संतोष जताया।।आज गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया