September 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

इस पूजा में समतल, पहाड़ एवं Dooars घूमने वालों के लिए बल्ले-बल्ले!

दुर्गा पूजा की छुट्टियां शुरू होने वाली है. अगर आप इस दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भ्रमण का आनंद उठाना चाहते हैं, तो एनबीएसटीसी आपका स्वागत करने के लिए तैयार है. उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम आपको न केवल सिलीगुड़ी के पूजा पंडाल ही, बल्कि सिलीगुड़ी से सिक्किम, दार्जिलिंग और Dooars के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण कराएगी. आपको कहीं अन्य जगह भटकने की जरूरत नहीं है. उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम बहुत कम पैसे में पैकेज उपलब्ध करा रही है.

बहुत से लोग दुर्गा पूजा में छुट्टियों का मजा घूमने फिरने में उठाते हैं. सिलीगुड़ी के आसपास में बहुत से पर्यटक स्थल हैं, जो पहाड़,समतल और Dooars में स्थित हैं. इन पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए आप निजी कार अथवा विशेष वाहन का इंतजाम करते हैं. एनबीएसटीसी ने ऐसे पर्यटकों के लिए एक विशेष व्यवस्था की है. अलग-अलग पर्यटक स्थलों के लिए सरकारी वाहन के साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा है. हालांकि उत्तर बंगाल परिवहन निगम ने पिछली बार भी यह सेवा शुरू की थी. परंतु पहली बार बृहद स्तर पर पूजा के दौरान पर्यटकों के लिए यह सेवा शुरू की गयी है.

पर्यटकों को पूजा परिक्रमा, उनके खाने-पीने, घूमने समेत सभी तरह के इंतजाम का पैकेज ₹700 से शुरू होकर ₹2500 तक उपलब्ध है. उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के इस विशेष पैकेज में एक दिन की यात्रा, दो दिन और एक रात, तीन दिन और दो रात के विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं. आप उत्तर बंगाल में कहीं से भी इस विशेष पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी या कूचबिहार कहीं से भी आप उत्तर बंगाल परिवहन निगम की वेबसाइट पर अपनी यात्रा की तारीख बुक कर सकते हैं. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में उपलब्ध है.

उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम ने पर्यटकों के लिए दो तरह की बसें उपलब्ध कराई है. वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित. इन बसों में सफर करने के अलग-अलग चार्ज हैं. आप अपने पैकेज के अनुसार सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग, कालिमपोंग, लावा, लोलेगांव, गंगटोक, झालोंग, बिंदु,लाटागुड़ी, मूर्ति, गोरुमारा, जल्दापाड़ा ,राजा भात खावा, जयंती आदि विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि केवल सिलीगुड़ी की पूजा परिक्रमा ही करें तो उसके लिए भी वाहनों का प्रबंध है. पूजा परिक्रमा के लिए चतुर्थी और पंचमी दो दिन बसें उपलब्ध रहेंगी.

उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस सेवा शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक ही विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण करा सकेगी. यह व्यवस्था केवल बुजुर्गों के लिए ही उपलब्ध रहेगी, जो किसी कारण से पूजा पंडालों में व्यक्तिगत तौर पर भ्रमण करने की स्थिति में नहीं होते हैं. इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी आप सिलीगुड़ी बस टर्मिनल जाकर ले सकते हैं. उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम ने यह सेवा विश्वकर्मा पूजा से ही शुरू कर दी है.

उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस सेवा गंगटोक के लिए शुरू की जा चुकी है. अगर आप पूजा के दौरान छुट्टियां मनाने गंगटोक जाना चाहते हैं तो कम पैसे में आप एनबीएसटीसी की बस की सेवा ले सकते हैं. यह पैकेज में भी उपलब्ध है. इस तरह से कहा जा सकता है कि दुर्गा पूजा के दौरान पर्यटकों के मूड और यात्रा आनंद को ध्यान में रखकर उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम ने एक विशेष व्यवस्था शुरू की है. उम्मीद की जा रही है कि इससे पर्यटक ज्यादा आकर्षित होंगे. क्योंकि उन्हें कम खर्चे में ही पूजा के अलावा विभिन्न पर्यटक स्थलों का दीदार हो सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *