September 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
durga puja darjeeling himalayan railway indian railway rail project railway

दुर्गा पूजा से पहले पहाड़ों में पर्यटन का नया अध्याय !

a-new-chapter-of-tourism-in-the-mountains-before-durga-puja

सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा से पहले पहाड़ी पर्यटन को नया आयाम देते हुए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) ने कई विशेष टॉय ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है। इनमें सबसे खास है सिलीगुड़ी-रंगटोंग रूट पर नई टॉय ट्रेन, जिसका उद्घाटन सफर रविवार को सिलीगुड़ी जंक्शन से सिर्फ आमंत्रित मेहमानों के लिए शुरू किया गया। अगले सप्ताह से यह ट्रेन आम यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी उपलब्ध होगी।

यह विशेष सेवा हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। राउंड ट्रिप का किराया ₹750 और एकतरफा यात्रा का किराया ₹500 तय किया गया है। इस यात्रा की खासियत यह है कि रंगटोंग स्टेशन पर 4 घंटे का ठहराव होगा, जिससे पर्यटक प्रकृति की गोद में समय बिता सकेंगे।

इस सेवा में चाय बागान भ्रमण भी शामिल किया गया है। पर्यटक असली दार्जिलिंग चाय का स्वाद ले सकेंगे।

शनिवार से दार्जिलिंग-घूम स्टीम स्पेशल और कर्सियांग-महानदी-कर्सियांग सनसेट स्पेशल शुरू हो चुकी हैं। रविवार से सनराइज स्पेशल और कर्सियांग-दार्जिलिंग स्पेशल भी उपलब्ध होंगी।

DHR के डायरेक्टर ऋषभ चौधरी ने बताया कि पहले दिन से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है और पूजा के समय यह और बढ़ेगा। उनका मानना है कि यह पहल पर्यटन को नई ऊंचाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *