मान ले कि आपने 12 अक्टूबर को कोलकाता जाने के लिए रेल टिकट बुक कराया है. लेकिन किन्हीं कारणों से आप 12 तारीख को रेल यात्रा करना नहीं चाहते हैं और चाहते हैं कि 17 अक्टूबर को यात्रा पर जाएं. इस स्थिति में आपको अपना कंफर्म टिकट कैंसिल करना होगा और दोबारा 17 अक्टूबर की कंफर्म टिकट लेनी होगी.
जब आप अपना कंफर्म टिकट कैंसिल कराएंगे तो रेलवे आपका कुछ पैसा काट लेगा और आप अफसोस करते हैं कि बगैर यात्रा किए ही बैठे बिठाये आपका पैसा कट गया. बहुत तकलीफ होती है. अब रेलवे ने यात्रियों की इस परेशानी को समझा है और यह व्यवस्था करने की तैयारी में जुट गया है कि यात्रियों को कंफर्म टिकट पर डेट बढ़ाने के लिए उससे कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाए.
यानी आपका कंफर्म टिकट कैंसल होकर नई तारीख का मिले तो उसके लिए ना तो आपका कोई पैसा कटे और ना ही अतिरिक्त पैसे का भुगतान आपकी तरफ से किया जाए. अर्थात आप अपनी इच्छा से नई डेट का कंफर्म टिकट हासिल करें तो उसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़े. रेलवे का इसी पर जोर है. आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तरह का संकेत भी दिया है.
कंफर्म टिकट कैंसिल करने का मौजूदा प्रावधान यह है कि अगर आप अपना टिकट कैंसिल करते हैं तो और फिर अगली तारीख के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो रेलवे की ओर से टिकट कैंसिल करने पर आपसे कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है, जो डेढ़ सौ रुपए प्रति टिकट से लेकर ₹300 तक हो सकता है. आने वाले समय में आप इन सभी झंझटों से मुक्त हो जाएंगे यानी नई तारीख का कंफर्म टिकट लेने के लिए कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर आपका पैसा नहीं कटेगा.
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि रेल मंत्रालय ने माना है कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है. इसलिए जनवरी से इस नियम में बदलाव किया जा रहा है. रेलवे को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने विश्वास पूर्वक कहा कि जनवरी 2026 से ऑनलाइन टिकट यात्रा की तारीख बदली जा सकेगी.
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि निर्धारित तिथि को आपको कंफर्म टिकट ही मिल जाए. हालांकि यह साधारण सी बात है .क्योंकि टिकट उपलब्ध होने पर ही आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. रेलवे के नए निर्देश और नियम के अनुसार जब आप जनवरी से कंफर्म टिकट की यात्रा तारीख बदलवाना चाहते हैं तो आपका पैसा तो नहीं कटेगा लेकिन अगर दूसरी ट्रेन के किराए में कुछ अंतर होगा, तो यात्री को उसका भुगतान करना होगा.
भारतीय रेलवे का यह फैसला यात्रियों के हित में है. इससे उनकी यात्रा आनंददायक होगी. क्योंकि यात्रा की तिथि बदलवाने के क्रम में काटे जाने वाले पैसे के झंझट से उन्हें मुक्ति मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे का मकसद भी यही है कि यात्रियों की रेल यात्रा सुरक्षित, सुगम और किफायती हो सके.