October 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सावधान! दुकानों को मोबाइल नंबर देना कहीं आपकी नींद ना उड़ा दे!

दीपावली आ गई है. दीपावली पर लोग खुलकर खरीददारी करते हैं. खासकर कपड़ों की खरीददारी अधिक होती है. इसके अलावा दीपावली की मिठाई भी लोग अधिक खरीदते हैं. चप्पल जूते की दुकान में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जाती है.

अगले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी में यह नजारा सामने आ सकता है. जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आती जाएगी, बाजार में चहल-पहल भी बढ़ती जाएगी. ऐसे समय आपको पूरी सावधानी रखने की जरूरत है. क्योंकि साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. सोशल मीडिया में इस तरह की खबर और पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है.

अगर आप दीपावली की खरीददारी करने के लिए बाजार में जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. अन्यथा आप एक बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. आजकल शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, दुकान सब जगह लोगों की भीड़ देखी जाती है. जैसे ही आप किसी दुकान में खरीददारी करने जाते हैं, तो काउंटर पर बिल के साथ-साथ आपसे आपका फोन नंबर भी मांगा जाता है. आप बड़ी आसानी से अपना फोन नंबर उपलब्ध करा देते हैं.

यहीं पर आपसे बड़ी चूक हो जाती है. दुकान को फोन नंबर देना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. क्योंकि मौजूदा स्थिति में आपका फोन नंबर आधार से जुड़ा हो सकता है. यह बैंक से भी जुड़ा हो सकता है. अर्थात आपके एक फोन नंबर से आपका पूरा कच्चा चिट्ठा तीसरी पार्टी को हाथ लग सकता है.

मौजूदा समय में जब साइबर फ्रॉड की इतनी घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में अपना मोबाइल नंबर किसी दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान को देना क्या जरूरी है? अगर आप मोबाइल नंबर नहीं भी देते हैं, तब भी दुकान की ओर से आपको बिल दिया ही जाता है और आप उस बिल का भुगतान करके ही वापस जाते हैं. बिल के साथ मोबाइल नंबर उपलब्ध करने के लिए आपको बाध्य नहीं किया जा सकता है.

बहुत सी दुकानें या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से ग्राहकों को प्रलोभन दिया जाता है. जैसे दीपावली पर लकी ड्रा होगा. लॉटरी निकाली जाएगी या फिर उन्हें बाद में गिफ्ट दिया जाएगा. इस हेतु उन्हें सूचित करने के लिए आपका मोबाइल नंबर प्राप्त करना जरूरी है. इत्यादि. अगर आप कपड़ों की खरीदारी करने के लिए सेवक रोड पर स्थित किसी भी मॉल में जाते हैं तो वहां इस तरह की बातें रिसेप्शनिस्ट की ओर से सुनने को जरूर मिलती होंगी. या दीपावली करीब होने पर इस तरह की बात आप जरूर सुन सकते हैं.

आप ऐसे प्रलोभन से दूर रहें. दुकानदार या रिसेप्शनिस्ट को मना कर दें कि आप उन्हें अपना मोबाइल नंबर नहीं देंगे. दुकानदार आपको बाध्य नहीं कर सकता है.सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार त्यौहारों के समय साइबर फ्रॉड ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. ये साइबर फ्रॉड दुकान के आसपास ही मंडराते रहते हैं. आपको पता भी नहीं चलेगा और यह आपका मोबाइल नंबर प्राप्त करके आपका कच्चा चिट्ठा हासिल कर सकते हैं.

कई बार तो यह भी देखा गया है कि बहुत सी दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी अथवा रिसेप्शनिस्ट साइबर ठगों से मिले होते हैं. उनके जरिए भी आपका मोबाइल नंबर उन्हें मिल सकता है. एक बार साइबर ठग तक आपका नंबर पहुंच गया तो वे आपको फंसाने के लिए जाल डाल सकते हैं. आपके व्हाट्सएप पर कई तरह के फर्जी लिंक भेज सकते हैं, जिन्हें क्लिक करते ही आपका बेड़ा गर्क हो सकता है.

विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि जो ग्राहक हाई प्रोफाइल दुकानों में अपना मोबाइल नंबर देते हैं, उनकी रातों की नींद खराब हो जाती है. बार-बार घंटी बजती रहती है और अनावश्यक कॉल आती रहती हैं. कई बार साइबर ठग ग्राहक को परेशान करते हैं तो कई बार कंपनियां अनावश्यक मैसेज या कॉल करके आपकी परेशानी को बढ़ा सकती है. अगर आप अनावश्यक मैसेज या कॉल से छुटकारा चाहते हैं, तो दुकानों को अपना मोबाइल नंबर हरगिज ना दें! खबर समय की ओर से अपने दर्शकों को जागरूक करने के लिए उन्हें सावधान किया जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *