माटीगाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिक्किम निवासी एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रंजीत तामांग बताया गया है। पुलिस ने उसे माटीगाड़ा बाजार इलाके से पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आमतौर पर नशे का कारोबार पहाड़ से समतल इलाकों तक सीमित रहता है, लेकिन इस बार पहाड़ के एक व्यक्ति का खुद शहर में आकर नशे की बिक्री में शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रंजीत का माटीगाड़ा इलाके में कोई ठिकाना या संपर्क है या नहीं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति माटीगाड़ा बाजार इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर रंजीत को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया।
पूछताछ में रंजीत ने स्वीकार किया कि वह इस नशीले पदार्थ को बाजार इलाके में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रंजीत के पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है और इस नशे के जाल की डोर कहां तक फैली हुई है।