अगले 2 दशकों के बाद भारत समेत दुनिया भर के लोगों को एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है मनुष्य अपनी इच्छा के अनुसार जीवन लंबे समय तक जी सकता है अभी तक तो ऐसा संभव नहीं हुआ है लेकिन 20 साल के बाद इस दिशा में एक सकारात्मक पहल की गुंजाइश है दावा किया जा रहा है कि मनुष्य का सपना साकार होगा
अगर आपसे सवाल किया जाए कि मानव की औसत आयु क्या है या एक मानव अधिक से अधिक कितने साल तक जीवित रह सकता है? आपका जवाब होगा, अधिक से अधिक 100 साल तक. यह सच भी है कि कुछ खुशकिस्मत लोग ही सैकड़ा पार कर पाते हैं. अन्यथा अधिकांश लोगों की 80 और 90 के बीच मृत्यु हो जाती है.
कुछ विरले लोग होते हैं जो 125 साल तक जीवित रहते हैं. अगर 125 साल की आयु में कोई व्यक्ति अपना शरीर छोड़ता है तो यह एक खबर बन जाती है. लोग आश्चर्य भी करते हैं और 125 साल की आयु में प्राण त्याग करने वाले ऐसे व्यक्ति के स्वास्थ्य का राज भी जानना चाहते हैं. परंतु ऐसी खबर तो आज तक सुनी नहीं गई कि किसी व्यक्ति ने 150 साल की आयु में अपना शरीर त्यागा है. लेकिन अब जो होने जा रहा है, उसके बाद 150 साल की आयु में प्राण त्याग करना कोई चौंकाने वाली खबर नहीं रहेगी.
हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अधिक से अधिक समय तक जीवन जीए. कोई भी व्यक्ति मरना नहीं चाहता और वह भगवान से यही प्रार्थना करता है कि उसकी उम्र कुछ साल और बढ़ जाए. दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने मनुष्य की इच्छा को पूर्ण करने के लिए एक अनुसंधान किया है और वे इस नतीजे पर पहुंच रहे हैं कि यह पूरी तरह संभव हो सकता है. यानी एक व्यक्ति लंबी उम्र तक जीवन जी सकता है. जो खबर सामने आ रही है, यह जानकर तो मनुष्य के लिए यह किसी आठवें अजूबे से कम नहीं होगा.
मनुष्य की औसत आयु 150 साल होने जा रही है. हालांकि इसमें कुछ वक्त लगेगा. दुनिया भर के वैज्ञानिक ऐसे सिद्धांत विकसित कर रहे हैं, जिन्हें चिकित्सा पद्धति में तब्दील किया जा सकेगा और इसके बाद मनुष्य की आयु शतक पार कर जाएगी और उसे इसका एहसास भी नहीं होगा.
मिल रही जानकारी के अनुसार रूस के एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है कि मनुष्य की उम्र बढ़ाने की गति को धीमा करने का सिद्धांत मिल गया है. जल्दी ही इसे चिकित्सा पद्धति में तब्दील किया जा सकेगा. अगर यह प्रयास सफल हो जाता है तो एक मनुष्य कम से कम 150 साल तक जीवन जी सकता है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मनुष्य की यह इच्छा पूरी होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और जल्दी परिणाम सामने आएगा.
वोल्गोग्राद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के परियोजना कार्यालय के प्रमुख विशेषज्ञ और बायो पॉलिटिक्स चैनल के संचालक बिटाली कोवालेव ने कहा है कि अगले दो दशक में वैज्ञानिक सिद्धांत को सुरक्षित चिकित्सा पद्धति में बदलना संभव हो जाएगा. तो इंतजार करिए 20 साल बाद का मनुष्य की आयु 150 साल तक करने की चिकित्सा प्रक्रिया पर पहल की जा सकेगी. मनुष्य की आयु को धीमा करने के लिए वैज्ञानिक कौन सी चिकित्सा पद्धति सामने लाते हैं,यह भी देखना होगा. इसके साथ ही दुनिया भर के लोग उत्सुकता से वैज्ञानिक चिकित्सा के अवदान को जानना और समझना भी चाहते हैं.