सिलीगुड़ी: एनजेपी क्षेत्र के एक होटल से एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृत महिला की पहचान बिहार के कटिहार निवासी पूजा दास के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, 22 अक्टूबर को पूजा अपने पति और बच्चे के साथ एनजेपी स्थित एक होटल में ठहरी थीं। लेकिन 24 अक्टूबर की सुबह उनका पति कार बुक करने के बहाने होटल से बाहर गया और फिर वापस नहीं लौटा।
इसके बाद शुक्रवार रात होटल प्रबंधन को पूरे मामले पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो महिला मृत अवस्था में पाई गई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार पति की तलाश की जा रही है।

