October 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident newsupdate siliguri snake

सिलीगुड़ी में मचा हड़कंप! गोदाम से निकला 10 फुट लंबा अजगर

siliguri-a-10-foot-long-python-emerges-from-a-warehouse

सिलीगुड़ी: शहर के नरेश मोड़ इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विशाल आकार का अजगर साँप एक गोदाम के अंदर घुस आया। अचानक साँप को देखकर मजदूरों में दहशत फैल गई और तुरंत इसकी सूचना डाबग्राम वन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पर्यावरण प्रेमी संगठन के सदस्य मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद वे उस विशाल अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ने में सफल रहे।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 10 फुट थी। फिलहाल उसे सुरक्षित रूप से बैकुंठपुर जंगल में छोड़ा जाएगा।

घटना के बाद इलाके में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस विशालकाय साँप को देखने के लिए उत्सुक था। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह अजगर संभवतः थारोघाटी जंगल (बैकुंठपुर क्षेत्र) से भटक कर गोदाम तक पहुंच गया था।

सौभाग्य से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। अजगर के सफलतापूर्वक बचाव के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *