सिलीगुड़ी: बीती रात सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ इलाके में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते चार फर्नीचर की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि एक अन्य दुकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक आग की लपटें उठते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ।
त्योहारों के इस मौसम में लगी इस भीषण आग से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग भी इस घटना से बेहद चिंतित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

