November 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
ssb good news india newsupdate siliguri

सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ का भव्य समारोह !

grand-celebration-of-150th-anniversary-of-national-song-vande-mataram-at-border-headquarters-siliguri

सिलीगुड़ी, 07 नवम्बर 2025: सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी परिसर में आज राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य और गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत सिलीगुड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

यह आयोजन 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ समारोह वर्ष का एक प्रेरणादायी और ऐतिहासिक अंग है।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की मधुर एवं मनमोहक धुन से हुआ। इस अवसर पर पाइप बैंड और जैज़ बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दी गईं। सुरों की गूंज से संपूर्ण परिसर देशभक्ति, उल्लास और राष्ट्रगौरव की भावना से सराबोर हो उठा।

समारोह में सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वातावरण में राष्ट्रीय एकता, समर्पण, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा की भावना व्याप्त रही। उपस्थित सभी के हृदयों में भारत माता के प्रति असीम श्रद्धा और गौरव की भावना झलक रही थी।

समारोह के समापन अवसर पर महानिरीक्षक श्री वंदन सक्सेना ने प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों और बलकर्मियों को राष्ट्रीय गीत के प्रति आदर, अनुशासन और गौरव की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात् दिल्ली से प्रसारित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लाइव संबोधन सभी उपस्थित जनों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन ने देशभक्ति, एकता और राष्ट्रसेवा की भावना को और अधिक प्रबल किया।

पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, एकता, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा की भावना से ओतप्रोत रहा, जिससे सभी उपस्थित जन गौरव, प्रेरणा और उत्साह से अभिभूत हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *