आपके पास पुराने आधार कार्ड हैं तो फिर नए आधार कार्ड की क्यों जरूरत है? आप सोच रहे होंगे कि यूआइडीएआइ एक नई मुसीबत लाने वाली है, तो ऐसा कदापि नहीं है. आपके पास पुराने आधार कार्ड हैं तो आप नए आधार कार्ड के लिए यूआइडीएआइ को आवेदन कर सकते हैं. जबकि जिनके पास आधार कार्ड ही नहीं है उन्हें 1 दिसंबर से नए आधार कार्ड मिलने लगेंगे. बहरहाल नया आधार कार्ड क्यों जरूरी है?
आपके पास पुराने आधार कार्ड होंगे. लेकिन यह आधार कार्ड आपकी पहचान की सत्यता की तुरंत पुष्टि नहीं कर सकता है. यही कारण है कि आपके पुराने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है. नकली आधार कार्ड भी खूब बन रहे हैं. इसकी सत्यता की पुष्टि तुरंत नहीं हो सकती है और जब तक इसकी सत्यता की पुष्टि होगी, तब तक ठग या धोखाधड़ी करने वाले लोग अपना काम कर चुके होंगे.
यह भी देखा गया है कि आपके पुराने आधार कार्ड की फोटो कॉपी से छेड़छाड़ करके कई धोखेबाज अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं. जैसे आधार की फोटो कॉपी से फोटो बदलना या डाटा बदलकर स्कैन करना आसान हो जाता है. कई ठग इसका इस्तेमाल करके अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेते हैं. जबकि आपको पता भी नहीं चलता. इस तरह की कई समस्याएं पुराने आधार कार्ड से जुड़ी हैं और यह समय-समय पर समाचार पत्रों अथवा टीवी चैनल्स में सुर्खियों में रहती हैं.
इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर यूआइडीएआइ ने एक नया आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए जारी करने का फैसला किया है. यह 1 दिसंबर से जारी होगा. नया आधार कार्ड के बारे में आप जानने को उत्सुक होंगे. यह जान लें कि नया आधार कार्ड सबसे अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और आपके सत्यापन की शीघ्र पुष्टि करने वाला होगा.
नए आधार कार्ड की कई विशेषताएं हैं. इनमें कई ऐसे फीचर्स हैं जिनकी कॉपी नहीं की जा सकती. इसमें फोटो वाला qr कोड भी होगा, जिसे स्कैन करते ही तुरंत आपकी पहचान की पुष्टि हो जाएगी. बैंक खाते से लेकर सिम कार्ड तक तुरंत आपका काम हो जाएगा. यह आधार कार्ड पुराने वाले आधार कार्ड से कई गुना बेहतर है और आपको सुरक्षित तथा धोखेबाजों से बचाकर रखता है.
नए आधार कार्ड के लाभों में फर्जी आधार की पहचान, फोटो कॉपी से धोखाधड़ी रोकना, समय की बचत, सरकारी योजनाओं में शीघ्र लाभ, लोन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित और आसान बनाना, इत्यादि लाभ होंगे. क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपका नाम तथा अन्य विवरण प्राप्त हो जाएंगे. पुराने आधार कार्ड में यह सुविधा नहीं है.सत्यापन की पुष्टि में इसमें समय लगता है.
नया आधार कार्ड qr कोड के साथ आएगा. उसे स्कैन करते ही आपका फोटो, नाम तथा अन्य जानकारी सामने आ जाएगी. इसके बाद आपके सत्यापन में शीघ्रता होगी. इसमें समय भी बहुत कम लगता है यानी फटाफट काम होगा. अब कोई धोखेबाज चाह कर भी आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी से छेड़छाड़ नहीं कर सकता ना ही फोटो बदल सकता है. नए आधार कार्ड से यह सब रुक जाएगा.
आप बैंक, ऑफिस, दुकान कहीं भी चले जाइए. अगर आधार कार्ड से जुड़े कोई काम हो तो आपका काम फटाफट होगा. क्योंकि क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपकी पहचान उभर जाएगी, जिसे बैंक ऑफिस या दुकान वाले साफ देख सकेंगे और आपकी प्रामाणिकता पर मुहर लगा देंगे. अगर आप पेंशन, सब्सिडी, छात्रवृत्ति, किसान योजना अथवा कोई भी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसमें बिना देरी के आपको लाभ मिलेगा.
इसी तरह से नए आधार कार्ड से लोन लेना भी सुगम हो जाएगा. यह पारदर्शी होगा. आधार वेरिफिकेशन में कोई समय नहीं लगेगा. इसलिए ग्राहक और बैंक अधिकारी सभी को अपना काम करने में सुविधा होगी. नए आधार कार्ड की यह सुविधा 1 दिसंबर से मिलने जा रही है.
अगर 1 दिसंबर के बाद आप आधार कार्ड बनवाते हैं तो आपको क्यूआर कोड वाला नया आधार कार्ड मिलेगा. लेकिन अगर आपके पास पहले से ही पुराने आधार कार्ड हैं और आप चाहते हैं कि आपके पास नया आधार कार्ड हो तो आप यूआइडीएआइ को रिप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस तरह से यह कहा जा सकता है कि नया आधार कार्ड काफी सुरक्षित,पारदर्शी, आपके समय की बचत करने वाला और शीघ्र कार्यकारी साबित होने वाला है.
