November 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर निर्माण हेतु सरकारी जमीन प्रदान करने की घोषणा के बाद अशोक भट्टाचार्य ने दिखाए तेवर!

माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर निर्माण की घोषणा तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पिछले उत्तर बंगाल दौरे के क्रम में ही कर दी थी, लेकिन तब वाम मोर्चा ने यह सोचकर इस पर कोई कमेंट नहीं किया कि राजनीतिक कथनी और करनी में अंतर होता है. उस समय वाममोर्चा की ओर से जैसे मौन धारण किया गया था या फिर मुख्यमंत्री की इस राजनीतिक घोषणा को हल्के में लिया गया होगा.

लेकिन पिछले दिनों जब ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर निर्माण के लिए भूमि भी प्रदान कर दी गई तब वाममोर्चा को स्थिति की गंभीरता समझ में आई. पार्टी की ओर से इस पर सियासी तूफान खड़ा कर दिया गया है. वाममोर्चा की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम के पूर्व मेयर और राज्य के नगर विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने आज पार्टी ऑफिस, अनिल विश्वास भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया और ममता बनर्जी की सरकार तथा एसजेडीए पर करारा हमला किया.

अशोक भट्टाचार्य ने सवाल किया है कि क्या कोई सरकार धार्मिक स्थल बनाने के लिए अपनी भूमि प्रदान कर सकती है? क्या सरकार का कोई धर्म होता है? क्या सरकार धार्मिक ध्रुवीकरण करना चाहती है? क्या SJDA मिट्टी की मूरत बन गई है? क्या राज्य सरकार एसजेडीए को चला रही है? क्या ममता बनर्जी राज्य को धर्म के जंजाल में फंसा रही है? उन्होंने पूछा है कि जिस भूमि का उपयोग उद्योग, व्यापार और क्षेत्रीय विकास के लिए होना चाहिए, वहां उस भूमि का उपयोग धार्मिक केंद्र के रूप में कैसे किया जा सकता है? SjDA की भूमि है, लेकिन SJDA तो ठूंठे जगन्नाथ की तरह बैठा है.

अशोक भट्टाचार्य वाम मोर्चा के पुराने नेता हैं. उन्होंने राजनीति में एक मुकाम हासिल किया है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. उन्होंने सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन के रूप में एक लंबे समय तक काम किया है. आज उन्होंने मौजूदा SJDA को भी आईना दिखाया है और अधिकार की भी बात कही है. उनका इशारा साफ था कि क्या SJDA मौन धारण करता रहेगा?

इस समय अशोक नारायण भट्टाचार्य सार्वजनिक मसलों पर अपनी स्वास्थ्यगत समस्याओं तथा उम्र के हिसाब से बहुत कम बोलते हैं. लेकिन जब उन्हें मौका लगता है तो खूब खुलकर बोलते हैं और अपनी भड़ास भी निकालते हैं. जैसे आज उन्होंने अनिल विश्वास भवन में ममता बनर्जी और केंद्र की सरकार पर भड़ास निकाली है और दोनों ही सरकारों को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना था कि केंद्र सरकार और ममता बनर्जी की सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए राज्य और देश को बर्बाद कर रही है.

अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी को सत्ता में आए 15 साल हो गए. क्या उन्होंने इस दौरान एक भी इंडस्ट्री राज्य में लगाई है? उनका इशारा था कि राज्य सरकार राज्य में इंडस्ट्री नहीं लगा सकती. उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में कुछ नहीं कर सकती. लेकिन महाकाल मंदिर बनाने के लिए उद्योग और व्यापार की भूमि प्रदान कर रही है? इसे उनकी पार्टी होने नहीं देगी और जरूरत पड़ी तो इसके विरोध में वे अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करेंगे.

अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में धार्मिक ध्रुवीकरण को चलने नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों इसी नीति पर चल रही है. लेकिन राज्य की यह नीति नहीं है. राज्य का धर्म तो सिर्फ विकास होता है. उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरेंगे और राज्य सरकार की म॔शा को उजागर करेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माटीगाड़ा क्षेत्र में महाकाल मंदिर निर्माण के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि देने का फैसला किया है, जो उद्योग, व्यापार व क्षेत्रीय विकास के लिए पहले से ही चिन्हित है. अशोक भट्टाचार्य की इस चेतावनी और आरोप के बाद अब देखना होगा कि तृणमूल प्रशासन की इस पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *