सिलीगुड़ी: जिले में चल रहे एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को केंद्र कर जिला प्रशासन की उद्द्योग से मंगलवार सिलीगुड़ी में सर्वदलीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में दार्जिलिंग के जिलासाशक मनीष मिश्रा, सिलीगुड़ी के महकमा शासक विकास रूहेला सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में प्रसाशनिक अधिकारियों की ओर से बताया गया कि जिले में कुल 12,92,857 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 11,46,000 से अधिक मतदाताओं के SIR फॉर्म का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। अब भी 88,883 फॉर्म जमा नहीं हुए हैं, जबकि करीब 43,000 फॉर्म अब तक डिजिटाइज नहीं किए जा सके।
विभिन्न राजनीतिक दलों ने बैठक में SIR प्रक्रिया, बीएलओ (BLO) और बीएलए (BLA) के कार्यप्रणाली तथा डिजिटाइजेशन से जुड़ी विभन्न आरोप और समस्याओं को उठाया। प्रशासन की ओर से सभी मुद्दों को संज्ञान में लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि शेष फॉर्म जमा और डिजिटाइजेशन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन और राजनीतिक दलों के बीच नियमित समन्वय बनाया रखा जाएगा।

