सिलीगुड़ी में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिलीगुड़ी के डांगीपाड़ा क्षेत्र का निवासी था।
बीती रात करीब 1 बजे, सिलीगुड़ी के देशबंधु चित्तरंजन दास फ्लाईओवर के पास सद्दाम का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। सिलीगुड़ी थाने की एंटी क्राइम विंग की पेट्रोलिंग वैन की नज़र युवक पर पड़ी, जिसके बाद उसे तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की मदद से उसके परिवार को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग सिलीगुड़ी थाने पहुँच गए।
परिवार के अनुसार, सद्दाम पिछली रात एक शादी समारोह में शामिल हुआ था और रात करीब 12 बजे घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, इसलिए उसकी मौत रहस्यपूर्ण प्रतीत हो रही है। सद्दाम एक छोटे बच्चे का पिता था, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
बीती रात से ही शव सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मर्ग में रखा गया था। आज दोपहर उसका शव उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया, जहाँ पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इस बीच, पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।

