December 2, 2025
Sevoke Road, Siliguri
fire Accident darjeeling HILLS newsupdate sad news

दार्जिलिंग में भीषण आग—एक महिला की मौत, घर जलकर खाक !

Massive fire in Darjeeling – one woman dead, house burnt to ashes!

दार्जिलिंग के बोटैनिकल गार्डन के पास स्थित पैट्रिकामन टी गार्डन इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण आग लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह आग पूर्व सेना अधिकारी महावीर राय के आवास में अचानक भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में रुक्मणी राय की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर में मौजूद लगभग सभी सामान जलकर राख हो गए।

भौगोलिक परिस्थितियों के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। इसके बावजूद दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया।

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि दमकल विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *