सिलीगुड़ी, मल्लागुड़ी: शहर के मल्लागुड़ी स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में आज ट्रैफिक डीसीपी की अध्यक्षता में सिलीगुड़ी शहर के 53 बड़े स्कूलों के बस संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और उससे आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि स्कूल बसें अक्सर दो शिफ्ट में बच्चों को स्कूल पहुंचाती हैं, जिसके कारण प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन 53 स्कूलों की कुल 714 बसें रोजाना सड़क पर चलती हैं। कई बार बस चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने की शिकायतें मिलती हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
बैठक में बस चालकों को ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन, वाहन चलाते समय स्पीड नियंत्रण, और सड़क सुरक्षा मानकों का अनुसरण करने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक डीसीपी ने स्पष्ट कहा कि बस चालकों को हर हाल में नियमों का पालन करना होगा, ताकि जाम की समस्या कम हो और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाई जा सके।
बैठक के बाद प्रेस वार्ता में ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि स्कूल बसों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी और आवश्यक सुधार जल्द लागू किए जाएंगे, जिससे सिलीगुड़ी की ट्रैफिक व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाई जा सके।

