December 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate arrested digital arrest fake video good news incident sad news siliguri siliguri metropolitan police WEST BENGAL westbengal

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी, यूपी के शिक्षक समेत दो गिरफ्तार !

Two people, including a teacher from UP, arrested for threatening to kill a Special Operations Group police officer

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एक सब-इंस्पेक्टर को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने और अश्लील भाषा में गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक स्कूल शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस विभाग में चिंता का माहौल था।

घटना 19 अगस्त की, जब SOG के एक सब-इंस्पेक्टर के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है। कॉल करने वाला व्यक्ति पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी देता है और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है। इस घटना के बाद अधिकारी ने माटीगाड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाना की एंटी क्राइम विंग ने फोन नंबर ट्रैक किया और पता चलता है कि नंबर उत्तर प्रदेश के मौ जिले के एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। इसके बाद पुलिस टीम अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश पहुंचती है, लेकिन आरोपित व्यक्ति घर से फरार था। लगातार प्रयास के बाद अंततः पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मदन मोहन सिंह है, जो पेशे से एक स्कूल शिक्षक है। पूछताछ में मदन मोहन सिंह ने खुलासा किया कि उसे यह धमकी देने के लिए शिलिगुड़ी के ही एक व्यक्ति ने उकसाया था।

उसके बयान के आधार पर पुलिस ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के कदमतला चिरिया मोड़ से हेमंत कुमार नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, हेमंत कुमार ने ही मदन मोहन सिंह से धमकी भरा फोन करवाया था।

दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *