सिलीगुड़ी, 10 दिसम्बर: माटीगाड़ा इलाके में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की माटीगाड़ा थाने की एंटी-क्राइम विंग ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
घटना 28 नवंबर की रात की है, जब गारीधुरा के पैनीकुमारी निवासी संजय शर्मा की मोटरसाइकिल माटीगाड़ा परिवहन नगर इलाके से चोरी हो गई थी। इसके बाद पीड़ित ने 1 दिसंबर को माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि चोरी की मोटरसाइकिल माटीगाड़ा के लेलिन कॉलोनी में मौजूद है। मंगलवार को एंटी-क्राइम विंग ने छापेमारी कर तायक मोहम्मद नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसके घर से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि आरोपी तायक मोहम्मद स्थानीय निवासी है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को सिलीगुड़ी सब-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या यह चोरी उसने अकेले की थी।

