न्यू जलपाईगुड़ी, 10 दिसम्बर: जातीयवादी रेलवे पार्सल मजदूर एवं श्रमिक संघ ने आज न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार के सीनियर डीसीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पिछले 11 महीनों से लंबित वेतन की मांग की। न्यू जलपाईगुड़ी स्थित आईएनटीटीयूसी से संबद्ध जातीयवादी रेलवे पार्सल मजदूर एवं श्रमिक संघ के सदस्यों ने बुधवार को एक जुलूस निकाला और रेलवे अधिकारियों से तत्काल वेतन भुगतान की अपील की।
मजदूरों का आरोप है कि न्यू जलपाईगुड़ी के पार्सल विभाग में कार्यरत सभी मजदूरों को पिछले 11 महीनों से कोई वेतन नहीं मिला है। इसके कारण वे भूख हड़ताल करने पर मजबूर हो गए हैं। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष बबलू कांति और आईएनटीटीयूसी नेता सुजॉय सरकार ने कहा कि पार्सल ठेकेदार द्वारा नियोजित मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और रेलवे अधिकारी इस मुद्दे पर कोई गंभीरता से कदम नहीं उठा रहे हैं।
मजदूरों ने कहा कि लोडिंग और अनलोडिंग के काम में लगे सभी कर्मचारी परेशान हैं और वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे क्या कदम उठाएं। उनके मुताबिक, अब उनके पास केवल एक ही रास्ता बचा है, और वह है आंदोलन का।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर अगले सात दिनों में उनकी लंबित सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन के तहत वे व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का इरादा रखते हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मजदूरों के साथ हो रही इस नाइंसाफी के खिलाफ स्थानीय स्तर पर एक बड़ा जनांदोलन शुरू किया जाएगा, जिससे रेल प्रशासन और सरकार पर दबाव डाला जाएगा।
रेलवे अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान की उम्मीद जताते हैं, लेकिन मजदूरों का कहना है कि अगर उनकी मांगों का तुरंत समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

