भारत में स्टार फुटबॉलर लियोनिस मेसी का जादू फुटबॉल प्रेमियों के सर चढ़कर बोलता है. इसका सबूत कोलकाता इवेंट में देखने को मिला, जहां दर्शकों ने अपने स्टार फुटबॉलर की एक झलक ना पाकर पूरे स्टेडियम में बवाल काटा. उन्होंने पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की भी एक नहीं सुनी. ना ही पुलिस के लाठीचार्ज की परवाह की. उन्होंने कुर्सियां तोड़ दीं. बोतलें फेंकी. पोस्टर फाड़ दिए और इस कदर बेकाबू हो गए कि उनकी उत्तेजना के आगे पुलिस भी लाचार बन गई. सुरक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने रहे.
इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, फिल्म स्टार शाहरुख खान आदि मशहूर हस्तियां स्टेडियम पहुंचने वाली थीं. लेकिन स्टेडियम में हंगामा और अफरा तफरी इस कदर बढ़ गई कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रास्ते से ही लौट जाना पड़ा. कोलकाता के इतिहास में पहली बार इस कदर की अव्यवस्था देखने को मिली, जिसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने माफी भी मांगी है. इस घटना पर हर कोई हैरान है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए एक जांच समिति का गठन किया है.
उधर कोलकाता इवेंट में हुए हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विपक्षी नेताओं ने हमले शुरू कर दिए हैं. आरोप है कि हंगामा करने वाले टीएमसी के कार्यकर्ता थे. भाजपा नेता और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से बंगाल की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने कहा कि अपने चहेते स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए फुटबॉल प्रेमियों ने 45000 तक में टिकट खरीदे. लेकिन वे अपने स्टार को भर नजर तक नहीं देख सके.
उन्होंने आरोप लगाया है कि स्टेडियम में टीएमसी के नेता और मंत्री हर समय मेसी को घेरे रहे, जिसके कारण दर्शक मेसी को देख नहीं सके. उन्होंने इसीलिए हंगामा किया है. स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया था. लियोनेल मेसी के भारत में लाखों दीवाने हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए पागल से हो जाते हैं.
जैसे ही मेसी ने स्टेडियम का एक चक्कर लगाया, तो उनके प्रशंसक उन्हें देखने के लिए हंगामा करने लगे. आरोप है कि मेसी जब स्टेडियम में आए तो उनके साथ खेल मंत्री अरूप विश्वास तथा कम से कम 100 अन्य लोग उन्हें घेरे हुए चल रहे थे. दर्शक उन्हें देख नहीं पाए. इसलिए उन्होंने हंगामा कर दिया. गुस्साए दर्शकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए. मेसी के टनल से निकलते ही हालात और बिगड़ गए.
इस कार्यक्रम का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी हिस्सा बनने वाले थे. लेकिन हंगामे के चलते इवेंट बीच में ही रोकना पड़ गया. स्थिति इस कदर खराब हो गई कि Goat टूर के आयोजक शतदू दत्ता और सुरक्षा कर्मियों को मेसी को तुरंत बाहर निकालना पड़ा. हंगामा करने वाले दर्शकों का आरोप अपनी जगह सही है. उन्होंने इसके लिए महंगे से महंगे टिकट खरीदे, ताकि वे अपने स्टार का भर नजर दीदार कर सके. मिली जानकारी के अनुसार मेसी के कार्यक्रम के लिए 5000 से लेकर 45 हजार रुपए तक की टिकट दर रखी गई थी.
