December 17, 2025
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate good news siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

आज की बड़ी खबर: सिलीगुड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 600 किलोमीटर दूर बिहार से चोरी के गहने बरामद !

Today's big news: Siliguri police achieve a major breakthrough, recovering stolen jewelry from Bihar, 600 kilometers away!

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये के सोने और चांदी के चोरी हुए गहनों को लगभग 600 किलोमीटर दूर बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में चोर के साथ-साथ चोरी के गहने खरीदने वाले एक सोने के व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंतर्गत आने वाले प्रधान नगर थाना क्षेत्र के प्रफुल्ल नगर इलाके से सोने-चांदी के गहनों की चोरी हुई थी। इस संबंध में वार्ड नंबर 46, प्रफुल्ल नगर निवासी चंदू कुमार मंडल ने 13 तारीख को प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और महज 6 दिनों के भीतर चोरी की गुत्थी सुलझा ली।

जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी के गहनों को बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद किया। साथ ही, चोरी के गहने खरीदने के आरोप में अशोक कुमार साह नामक एक सोने के व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। प्रधान नगर पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *