राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे हैं. आज उन्होंने सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित शताब्दी सदन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर बंगाल के आठ जिलों तथा सिक्किम से काफी संख्या में युवक-युवतियां आए थे.
शताब्दी सदन में संघ के सदस्यों और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की पहले से ही तैयारी कर रखी थी. मंच को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. शताब्दी सदन पूरा भारतमय हो गया था. भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और स्वस्ति मंत्र पाठ के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत के अलावा सह सर कार्यवाहक रामदत्त चक्रधर तथा उत्तर बंगाल प्रांत स॔घ संचालक हृषीकेश साहा उपस्थित थे.
मोहन भागवत ने सुबह 10:00 बजे युवा सम्मेलन को संबोधित किया. उत्तर बंगाल के सभी आठों जिलों तथा सिक्किम से हजारों की संख्या में युवा युवती मोहन भागवत को सुनने के लिए सिलीगुड़ी आए थे. वहां उपस्थित युवाओं की उम्र 15 साल से लेकर 35 साल के बीच थी. आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का ही यह एक हिस्सा था.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरा होने पर देशभर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सिलीगुड़ी में आयोजन उसी का एक भाग था. बताते चले कि 1925 में विजयादशमी के दिन ही डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सशक्त भारत का निर्माण, सशक्त, अनुशासित तथा सुव्यवस्थित राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना इत्यादि शामिल है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोहन भागवत शुक्रवार को उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल की यात्रा पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेने वाले हैं. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर ब॔ग प्रांत के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले मोहन भागवत बुधवार को ही सिलीगुड़ी पहुंच गए थे. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उत्तर बंगाल संघ के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया था. मिली जानकारी के अनुसार यहां से मोहन भागवत कोलकाता के लिए रवाना होंगे.

