सिलीगुड़ी: सेठ श्रीलाल मार्केट में एक बार फिर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ड नंबर 11 की भाजपा पार्षद मंजूश्री पाल ने आरोप लगाया कि स्थानीय व्यवसायी ईश्वर मित्तल ने निगम की सड़क पर कब्जा करके दीवार खड़ी कर दी है और अवैध निर्माण किया है। इस निर्माण के कारण इलाके में कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं और निगम की जमीन लगभग बंद हो गई है।
पार्षद मंजूश्री पाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सिलीगुड़ी नगर निगम को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि नगर निगम ने दो बार डेडलाइन तो तय की, लेकिन अवैध निर्माण अब तक नहीं गिराया गया।
मंजूश्री पाल ने कहा, “अगर नगर निगम तुरंत कार्रवाई नहीं करता है, तो हम आम लोगों के हित में सख्त कदम उठाने पर मजबूर होंगे। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही अतिक्रमण करने वाले इतनी हिम्मत दिखा रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में पहले भी अवैध निर्माण को तोड़ा गया था, लेकिन कानून का पालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है।
नगर निगम के अधिकारी गौतम देब ने कहा कि किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला सेठ श्रीलाल मार्केट और आसपास के इलाकों में अवैध अतिक्रमण और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर बढ़ती चिंता को उजागर करता है।

