December 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident good news newsupdate siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

सेवक रोड पर पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना, नशे में हुड़दंग मचाते युवक हिरासत में

https://khabarsamay.com/a-major-incident-was-averted-on-sevak-road-thanks-to-the-vigilance-of-the-police-a-young-man-creating-a-disturbance-while-intoxicated-was-taken-into-custody/

सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी शहर के पानीटंकी चौकी अंतर्गत सेवक रोड पर रविवार देर रात पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अप्रिय घटना टल गई। रात करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच कुछ युवक सड़क किनारे हाथों में हॉकी स्टिक लेकर हुड़दंग मचाते हुए देखे गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और राहगीरों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। यह घटना पानीटंकी फाड़ी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ युवक सड़क किनारे स्थित एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के पीछे खुले में शराब का सेवन कर रहे थे और नशे की हालत में उत्पात मचा रहे थे।

पुलिस ने संयम और पेशेवर तरीके से युवकों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, समझाइश के दौरान कुछ युवकों ने अनुशासनहीन व्यवहार किया, लेकिन पुलिस ने धैर्य बनाए रखते हुए कानून के तहत कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित रूप से हिरासत में ले लिया।

पुलिस की तत्परता से सेवक रोड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही और किसी भी प्रकार की गंभीर घटना होने से पहले ही हालात काबू में आ गए। फिलहाल हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान, उनके निवास स्थान और गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं, इस घटना ने कई सवाल भी खड़े किए हैं—इन युवकों के हौसले इतने बुलंद कैसे हुए और इनके पीछे कौन है? पुलिस सभी पहलुओं की गहन छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *