बस, नया साल आने ही वाला है. सिलीगुड़ी के लोग नए साल को त्यौहार के रूप में मनाते हैं. 31 दिसंबर की रात लोग खूब एंजॉय करते हैं. जब तक कि रात्रि के 12 ना बज जाए और हैप्पी न्यू ईयर के संदेशों के साथ आपका मोबाइल व्यस्त ना हो जाए, आप जागते रहते हैं. बस इसी समय कुछ ऐसा होगा जो आप पर काफी भारी पड़ सकता है. आपका बैंक खाता खाली हो सकता है. इसलिए अत्यंत उत्साह से बचें और बंद दिमाग के दरवाजे खोलकर रखें. 31 दिसंबर की रात अपना मोबाइल चलाते समय सतर्क रहें.
यह खबर आपको बताना इसलिए भी आवश्यक है कि हैदराबाद पुलिस की साइबर विंग ने एक ऐसे स्कैम का पता लगाया है जो हैप्पी न्यू ईयर की आड़ में आपके मोबाइल पर attached एपीके फाइल भेज सकता है. जैसे ही आप बधाई संदेश को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल के डिवाइस का कंट्रोल स्कैमरस के हाथ में चला जाएगा. हैदराबाद पुलिस लोगों को सावधान कर रही है कि 31 दिसंबर की रात और नए साल में अत्यंत उत्साह से बचें और अपना मोबाइल चलाते समय पूरी तरह सतर्क रहें.
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाते रहते हैं. इस समय पूरे देश में साइबर अपराधियों का जाल सा बिछ गया है. छोटा शहर हो या बड़ा, महानगर हो या कस्बा, कोई भी इनसे अछूता नहीं है. आजकल हर किसी के हाथ में एंड्राइड मोबाइल फोन है. साइबर ठग आपके मोबाइल फोन में घुसने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम करते रहते हैं.
31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत के जश्न में लोग होते हैं. उनके हाथ में मोबाइल भी होता है. जश्न का सुरूर कुछ इस तरह से होता है कि इसके अलावा उन्हें कुछ और नजर ही नहीं आता है. ठीक उसी समय आपके मोबाइल पर हैप्पी न्यू ईयर का बधाई संदेश आने लगता है और उसके साथ ही अटैच एपीके फाइल होती है और मैसेज में आपसे कहा जाता है कि नए साल पर आपके लिए सुंदर तस्वीर भेजी गई है. या फिर फाइल में आपके लिए कुछ खास है… इसलिए फटाफट क्लिक करके नए साल के जश्न को और जोरदार बनाएं. आपको प्रभावित करने के लिए इसके अलावा भी मैसेज हो सकता है.
ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. आप बिना सोचे विचारे अनजान नंबर से आए लिंक या फाइल पर क्लिक बिल्कुल ना करें. क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार अटैच फाइल एक मैलवेयर हो सकती है. जैसे ही आप एपीके फाइल को क्लिक करते हैं, मैलवेयर आपके फोन में घुस जाएगा. आपके फोन का कंट्रोल दूसरे के हाथ में चला जाएगा. आपके मोबाइल के कांटेक्ट नंबर और गैलरी का एक्सेस कर हैकर्स उसका रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं.
यह लोग बड़ी खूबसूरती से लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. मैसेज में कहा जाता है कि नए साल का जश्न अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में मनाने के लिए फाइल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. इस तरह से आप फाइल को जितना ही शेयर करते हैं, आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इसमें फंसते जाते हैं. साइबर ठगों का काम आसान होता जाता है.
कैसे समझे कि आपका फोन हैक हो गया है तो इसके लिए कुछ संकेत है. जैसे कि मैलवेयर घुसते ही अथवा संदिग्ध एपीके फाइल को डाउनलोड करने के साथ ही कुछ ही समय में फोन में अजीब सी गतिविधियां शुरू हो जाती हैं. आपके द्वारा डाउनलोड किए गए विभिन्न तरह के ऐप्स अपने आप खुलने लगते हैं.
आपके खातों का यूपीआई पिन व लेनदेन सब कुछ उनके हाथ में चला जाता है और आप खुद को लूटते देखते ही रह जाते हैं. तुरंत ही सचेत हो जाएं और साइबर पुलिस को सूचित करें. हैदराबाद पुलिस की साइबर विंग ने साइबर ठगों से बचाव के लिए लोगों को सलाह दी है कि अनजान नंबर से आए लिंक या फाइल पर कतई क्लिक न करें अन्यथा ठग आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.
