ट्रक के केबिन में बने गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में गांजा बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। NJP थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे फुलबाड़ी के छोबाविटा इलाके में कैनल रोड से गुजर रहे तमिलनाडु नंबर के ट्रक को रोका
पुलिस को जानकारी मिली थी कि ट्रक के केबिन में बने सीक्रेट चैंबर के जरिए गांजा की तस्करी की जा रही है। सादे कपड़ों में तैनात पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ट्रक के केबिन की तलाशी ली गई, जहां बने गुप्त चैंबर से करीब दो क्विंटल गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने ट्रक चालक परिमल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि आरोपी चालक आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गांजा कूचबिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही ACP रॉबिन थापा मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं। तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को जब्त कर NJP थाने ले जाया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

