January 20, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत एक्सप्रेस में टिकट के नियम बदले!

गुवाहाटी से हावड़ा तक चलने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन 22 जनवरी से शुरू किया जा रहा है. यह विशेष ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य सभी दिनों में चलेगी. टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है और मिल रही जानकारी के अनुसार अगले एक हफ्ते के लिए टिकट बुक हो चुकी है. रेलवे मंत्रालय की ओर से अमृत भारत स्लीपर एक्सप्रेस की टिकटों की कैंसिलेशन और रिफंड के नियम भी जारी कर दिए गए हैं.

इस ट्रेन में NJP से हावड़ा तक का किराया एसी 3 श्रेणी में 1425 रुपए, एसी 2 का किराया 1840 रुपए तथा प्रथम श्रेणी का किराया 2255 रुपए निर्धारित किया गया है. हालांकि इस किराया में यात्री का भोजन भी शामिल है. अगर आप इस स्लीपर ट्रेन से हावड़ा अथवा हावड़ा से NJP जाना चाहते हैं तो टिकट बुक करा सकते हैं. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर स्लीपर ट्रेन के ठहराव की अवधि 10 मिनट है.

अब रेलवे के द्वारा इस स्लीपर ट्रेन का टिकट बुक करने और कैंसिलेशन के नियम भी रेलवे ने जारी कर दिए हैं. स्लीपर ट्रेन के साथ-साथ रेलवे के ये नियम अमृत भारत एक्सप्रेस पर भी लागू होंगे. इसलिए यात्रियों को टिकट बुक करने से लेकर कैंसिलेशन तक के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए अन्यथा आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. रेलवे के द्वारा जारी नियमों के अनुसार टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

अगर आप किसी कारण से अपनी यात्रा स्थगित करना चाहते हैं तो रिफंड के लिए आपको टिकट कैंसिल करना होगा. पर आपको रिफंड कितना मिलेगा, यह टिकट कैंसिल करने की अवधि पर निर्भर करेगा. भारतीय रेलवे ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं. रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी रेलवे पैसेंजर संशोधन नियम 2026 के तहत यात्रियों को रिफंड पाने के लिए इन नियमों को ध्यान में रखना होगा.

अगर आप बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो 72 घंटे से पहले टिकट कैंसिल करने पर 25% किराया काटकर रिफंड वापस किया जाएगा. अगर रेलगाड़ी चलने से 72 घंटे और 8 घंटे के बीच टिकट रद्द करते हैं तो 50% किराया रेलवे की ओर से काट दिया जाएगा. वही ट्रेन चलने में 8 घंटे से भी कम का समय बचा है तो रेलवे की ओर से आपको कोई भी रिफंड नहीं दिया जाएगा. अमृत भारत 2 एक्सप्रेस के आरक्षित टिकटों पर भी यही नियम लागू होंगे.

आपको बता दें कि कामाख्या से यह ट्रेन शाम 6:15 पर प्रस्थान करेगी और रात्रि 11:30 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. जबकि हावड़ा पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 8:30 है. यह ट्रेन हावड़ा से नियमित रूप से 23 जनवरी नेताजी सुभाष जयंती के दिन से चलेगी. गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा से होगा.

हावड़ा से रवानगी का समय शाम 6:20 है और यह ट्रेन रात्रि 1:40 पर एनजेपी पहुंच जाएगी. एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज 10 मिनट का है बाकी स्टेशनों पर यह ट्रेन 2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक रुकेगी. उत्तर बंगाल और असम के यात्रियों में इस ट्रेन के परिचालन से काफी खुशी है और उत्साह है. यही कारण है कि एक हफ्ते में ही टिकटों की बिक्री हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *