January 21, 2026
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate good news government school school

साहू महिला परिषद ने रवींद्र विद्या निकेतन स्कूल में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों को बेंचों का किया दान!

The Sahu Mahila Parishad (Sahu Women's Council) donated benches to the fifth-grade students of Ravindra Vidya Niketan School!

सिलीगुड़ी:साहू महिला परिषद द्वारा गंगानगर, सिलीगुड़ी स्थित रवींद्र विद्या निकेतन विद्यालय में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों के लिए बेंचों का दान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के संरक्षक सिरी अजय गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर सिलिगुड़ी तेलिक वैश्य साहू समाज के सचिव श्री धनंजय गुप्ता और युवा परिषद के सदस्य श्री गुड्डू गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान साहू महिला परिषद की सचिव श्रीमती अनिभा गुप्ता ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता प्रसाद को सम्मानित किया।

साहू महिला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के कल्याण हेतु यह परिषद के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पुण्य कार्य विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन के लिए प्रेरित करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की सामाजिक सेवा से सभी को आत्मिक संतोष प्राप्त होता है।

कार्यक्रम का सफल आयोजन कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गुप्ता (Press), कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू प्रसाद, तथा सदस्यगण विभा गुप्ता, सीमा साहू, बबीता गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, पूनम साहू, रीना गुप्ता, मंजू गुप्ता और सोनी साहू के सामूहिक प्रयासों से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *