January 27, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

1 फरवरी 2026 से आपकी जेब पर कितना असर होगा, जानिए नए लागू होने वाले नियम!

1 फरवरी 2026 काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि उस दिन देश का बजट भी पेश किया जाएगा. बजट के अंतर्गत इनकम टैक्स स्लैब के बारे में आप जानेंगे और यह भी जान सकेंगे कि किचन से लेकर नौकरी तक आप पर क्या-क्या असर पड़ने वाला है. हालांकि प्रस्तावित बजट के नियम एक अप्रैल 2026 से ही लागू होंगे. पर बजट की बातें लोगों को मानसिक तौर पर सुकून दे सकती है या फिर उनकी टेंशन बढ़ा सकती है.

यह तो बजट की बात रही. अब 1 फरवरी 2026 से क्या-क्या नियम बदल रहे हैं और उन नियमों के बदलाव से आपकी जीवन शैली और खर्चों पर क्या असर होगा, यह भी जानना जरूरी है. 1 फरवरी 2026 को एलपीजी गैस सिलेंडर का नया मूल्य निर्धारण होता है. तेल कंपनियां हर महीने 1 तारीख को नई कीमत का निर्धारण करती हैं. इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में कमी आ सकती है.

1 फरवरी 2026 से सरकार 11 करोड लोगों के पैन कार्ड चालू करने के लिए नए नियम लागू कर सकती है. आपको बता दें कि देशभर में 11 करोड लोगों के पैन कार्ड बंद हो चुके हैं.यह पैन कार्ड इसलिए बंद हुए हैं कि उनका आधार से निर्धारित अवधि के अंतर्गत लिंक नहीं हो सका था. उसी दिन से दैनिक रोजमर्रा के कई सामान और वस्तुएं या तो महंगी हो सकती हैं या फिर उनके दाम स्थिर हो सकते हैं.

1 फरवरी 2026 से आपके जीवन में बीड़ी से लेकर गाड़ी तक के नियमों में बदलाव हो रहा है. अगर आप बीड़ी के शौकीन हैं, सिगरेट या तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है. क्योंकि जीएसटी की दरों के अलावा सरकार अन्य टैक्स लाद रही है. 1 फरवरी 2026 से उनकी कीमत बढ़ जाएगी. इसका आपकी जेब पर भारी असर पड़ने वाला है. क्योंकि तंबाकू उत्पादों का सेवन सिलीगुड़ी में अत्यधिक होता है. इसका सीधा मतलब है कि उनकी जेब पर असर पड़ने वाला है.

1 फरवरी 2026 से ही फास्टैग व टोल नियमों में बदलाव लागू होने जा रहे हैं. एन एच ए आई ने 1 फरवरी से ही के वाई वी प्रक्रिया को हटाने का फैसला किया है. इसके अलावा राजस्थान हाई कोर्ट ने फैसला किया है कि 1 फरवरी 2026 से अदालतों में केवल टाइप किए हुए दस्तावेज ही मान्य होंगे. हाथ से लिखे हुए कागज कोर्ट में मान्य नहीं होंगे. उसी दिन से बैंकिंग क्षेत्र में भी कुछ नए नियम लागू किए जा रहे हैं.

उदाहरण के लिए आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव के नियम लागू किए जा रहे हैं. उपरोक्त के अलावा और भी कई नए नियम 1 फरवरी 2026 से लागू किए जा रहे हैं. उस दिन शेयर बाजार खुले रहने की भी बात कही गई है, ताकि बजट प्रतिक्रिया को शेयर बाजार के जरिए लोग जान सके. इस तरह से 1 फरवरी 2026 से आपके जीवन में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *