January 28, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

नितिन नवीन का ममता बनर्जी पर जोरदार हमला- ‘सिंहासन खाली करो… जनता आती है!’

ममता बनर्जी अजान के पाठ से नहीं घबराती है. लेकिन जब दुर्गा पूजा और हिंदुओं के दूसरे त्यौहार आते हैं तो उनकी सरकार के द्वारा बाधाएं खड़ी की जाती हैं. घुसपैठ के मुद्दे पर टीएमसी के नेता नहीं बोलते हैं लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने के लिए ममता बनर्जी भाजपा पर हमला करती है. टीएमसी का यही चरित्र है… यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने कही है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन बंगाल दौरे पर हैं. आज उन्होंने दुर्गापुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल को टीएमसी की सरकार बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन भाजपा उनकी कोशिश को कामयाब होने नहीं देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, शिक्षक भर्ती घोटाला, आरोपियों को बचाने और गुंडागर्दी पर जोरदार हमला किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन का यह पहला बंगाल दौरा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल में यह मेरा पहला भाषण है. इसलिए मुझे गर्व हो रहा है कि यहां की निरंकुश सरकार के खिलाफ बोल सकूं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र दल है, जो टीएमसी के खिलाफ बोल सकती है. उन्होंने बंगाल की संस्कृति और इतिहास को याद किया और कहा कि इसी धरती से रवींद्रनाथ टैगोर ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे विद्वान पैदा हुए. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उन लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जो बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते थे.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी यहां से घुसपैठियों को निकाल बाहर करेगी और एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी. उन्होंने कहा कि बंगाल की शांति और सुरक्षा के लिए हम कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं.चाहे कुछ भी हो जाए, हम बंगाल को बांग्लादेश बनने नहीं देंगे. उन्होंने अपनी भाषण में महिला सुरक्षा की भी बात की और कहा कि टीएमसी के गुंडो के कारण बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं के साथ खड़े हैं.

उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदू उत्पीड़न और एक पंथ को बढ़ावा देने का सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने दो समुदायों के बीच भेदभाव का भी सरकार पर आरोप लगाया और इस बात का भी आरोप लगाया कि सरकार धार्मिक पूजा पाठ में भी भेदभाव करती है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मे अजान के पाठ के कारण दीपम पूजा करने में बाधाएं खड़ी की गईं. वहां की सरकार इंडिया गठबंधन की सरकार है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. पूजा को रोकने के लिए अदालत में याचिका दायर की गई.

अदालत ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद कांग्रेस और टीएमसी नेताओं ने मिलकर न्यायाधीश को पद से हटाने के लिए महाभियोग अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सनातनियों की रक्षा के लिए हमें ऐसी सरकार को बदलना होगा. यहां भाजपा को लाना बहुत जरूरी है. यहां की सरकार दुर्गा पूजा के दौरान समस्याएं खड़ी करती है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन हिंदू विरोधी गठबंधन है. जब कि एनडीए और भाजपा गठबंधन सबका साथ और सबका विश्वास में यकीन रखता है.

नितिन नवीन का बंगाल में यह पहला भाषण था, जो काफी वायरल हो रहा है. क्योंकि उन्होंने जिस अंदाज में टीएमसी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है, उससे कई संदेश सामने आते हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हमने कई राज्यों में निरंकुश शासको का नाश किया है. हमने उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछली सरकारों को भी उखाड़ फेंका है. अब बंगाल की बारी है. जनता तैयार हो जाएं. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. उन्होंने अपने भाषण से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *