आज ममता बनर्जी सिंगुर में थीं. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सभा को संबोधित कर चुके हैं. ममता बनर्जी उसका जवाब देने आई थी और उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि उनका भाषण सुर्खियों में है. ममता बनर्जी ने भाजपा, चुनाव आयोग और वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर मैं जेल जाती हूं तो बंगाल की माताएं और बहनें जवाब देंगी… हर घर में हंगामा होगा!
ममता बनर्जी की दहाड़ सभा में गूंज रही थी. उन्होंने अपने संबोधन में बंगाल सरकार के द्वारा जारी परियोजनाओं की बात की. उन्होंने रोजगार के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल सरकार अपने बलबूते पर विकास के सारे कार्यक्रम कर रही है. केंद्र सरकार से एक पैसा नहीं मिलता है. उन्होंने बांग्लार बाड़ी परियोजना के लिए पैसा भी जारी किया है. आज मुख्यमंत्री ने 1694 सेवाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है. इस पर लगभग 33,551 करोड़ की लागत बताया जा रहा है.
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य पर प्रहार किया, जब अपनी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि बंगाल में डबल इंजन की सरकार चाहिए. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में तो जनता की सरकार है. नहीं चाहिए यहां डबल इंजन की सरकार. उन्होंने बंगाल के लोगों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार के द्वारा जारी विकास परियोजनाएं उनके जीते जी बंद नहीं होंगी. उन्होंने सिंगूर के लोगों को भरोसा दिया कि 77 एकड़ भूमि पर जो निजी औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है, इसका उन्हें लाभ मिलेगा. क्योंकि यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम होंगे जहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने सिंगूर से जुड़े अपनी यादों को ताजा किया. कहा इस धरती से मुझे प्यार है. मैंने यहां काफी संघर्ष किया है. मैंने 26 दिनों तक यहां भूख हड़ताल की थी. यहां दिन-रात लेटी रही हूं. ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए डीवीसी की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार को लगातार कई सालों तक पत्र लिखा. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए मैंने फैसला किया कि यह हम करेंगे. हमने घटाल मास्टर प्लान के लिए 1500 करोड़ देकर परियोजना शुरू की है.
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी हमला किया और कहा कि यह मशीनरी जीते जागते लोगों को मुर्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि मैं इसके खिलाफ संघर्ष करती रहूंगी. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल जवाब देना शुरू कर देगा तो तुम्हारे पास उसका जवाब देने की ताकत नहीं रहेगी. तुम बंगाल को घेर सकते हो. तुम मुझे घेर सकते हो. तुम मुझे जेल में डाल सकते हो. मुझे गोली मार सकते हो… मुझे कोई परवाह नहीं है. लेकिन याद रखना, अगर मैं जेल चली गई तो बंगाल की माताएं और बहने तुम्हारा जवाब देंगी. हर घर में हंगामा होगा.
आज ममता बनर्जी को दिल्ली भी जाना था. लेकिन उनके करीबी लोगों की एक निजी कंपनी में काम करते समय मृत्यु हो जाने के कारण उन्होंने दिल्ली जाना कैंसिल कर दिया. आज का ममता बनर्जी का भाषण सुर्खियों में है और राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह काफी विस्फोटक भी है. मुख्यमंत्री ने परोक्ष रूप से भाजपा और चुनाव आयोग को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है.
