कुत्ता काटने पर लोग काफी भयभीत हो जाते हैं और उसका इंजेक्शन लगवाना नहीं भूलते. यह कई कारणों से जरूरी होता है. लेकिन कुछ लोग कुत्ते के काटने को सामान्य जख्म मानकर उसे भूल जाते हैं. यहीं पर उनसे गलती हो जाती है, जो उनके जीवन पर भी भारी पड़ जाती है.
एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद लोगों में आतंक व्याप्त है. यह मामला गुजरात के पालनपुर का है. जहां एक युवक को कुत्ते ने काट लिया था. लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. कुछ दिनों के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसकी हरकत कुत्ते जैसी हो गई. वह अपने आसपास के लोगों को काटने लगा. उसका स्वभाव भी काफी आक्रामक हो गया.
बाद में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके शरीर में रेबीज से जुड़े गंभीर लक्षण पाए. फिलहाल युवक की अस्पताल में चिकित्सा चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार देवा भाई नामक एक युवक को कुत्ते ने काट लिया था. एक सामान्य घाव या खरोंच को मानकर युवक ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. उसने टीके भी नहीं लगवाए.
पर कुछ ही दिनों के बाद लड़के में हाइड्रोफोबिया यानी पानी से डरने और आक्रामक व्यवहार जैसे खतरनाक लक्षण दिखाई देने लगे. धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसने आसपास के लोगों को काटने का प्रयास किया. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. लेकिन जब उसकी स्थिति लगातार आक्रमक होती चली गई तो उसे इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वर्तमान में युवक सिविल अस्पताल में ही भर्ती है और उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसके दोनों हाथ और पैरों को बांध दिया है ताकि वह हिल डूल नहीं सके. विशेषज्ञों और डॉक्टरों का कहना है कि कुत्ते के काटने के बाद व्यक्ति को तुरंत एंटी रैबीज वैक्सीन लगवा लेना चाहिए.
कई बार ऐसा होता है कि लोग साधारण घाव मानकर भूल जाते हैं. लेकिन यह आगे चलकर जानलेवा साबित हो सकता है. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि डॉग बाइट के मामले में लापरवाही ना करें और तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर इलाज करवाएं.
यह घटना सिलीगुड़ी के उन लोगों की आंख खोल देने वाली है, जो कुत्ते के काटने को सामान्य घाव मानकर उसका उचित इलाज नहीं कराते हैं और बाद में उसे भूल जाते हैं. ध्यान रहे कि यह घटना आपके साथ भी हो सकती है.अतः सावधान रहें और पशु पक्षियों के काटने पर तुरंत अस्पताल में दिखाएं. खुद से डॉक्टर ना बने. अन्यथा आपके साथ भी इस तरह की घटना घट सकती है.
