December 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
biopic dev karimul haque Movie tollywood WEST BENGAL westbengal

टॉलीवुड में बनेगी पद्म श्री करीमुल हक की बायोपिक, देव निभाएंगे ‘एम्बुलेंस दादा’ का किरदार !

A biopic of Padma Shri Karimul Haque will be made in Tollywood, with Dev playing the role of 'Ambulance Dada'!

टॉलीवुड में इंसानियत और संघर्ष की एक प्रेरणादायक सच्ची कहानी बड़े पर्दे पर आने जा रही है। पद्म श्री सम्मान से सम्मानित करीमुल हक की जीवन यात्रा पर आधारित एक पूरी लंबाई की बंगाली फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें टॉलीवुड के सुपरस्टार देव मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। देव इस फिल्म में करीमुल हक के मशहूर नाम ‘एम्बुलेंस दादा’ के किरदार में दिखेंगे।

नॉर्थ बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के एक दूर-दराज़ इलाके से आने वाले करीमुल हक ने अपनी मां को समय पर इलाज न मिल पाने के कारण खो दिया था। इसी दर्द से प्रेरित होकर उन्होंने यह संकल्प लिया कि कोई भी व्यक्ति एम्बुलेंस की कमी से अपनी जान न गंवाए। उन्होंने अपने सीमित संसाधनों से फ्री बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की और वर्षों तक दिन-रात लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

फिल्म में करीमुल हक के संघर्ष, पारिवारिक जीवन और सामाजिक चुनौतियों को सच्चाई के साथ दिखाया जाएगा। देव ने कहा कि यह भूमिका उनके लिए सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *