जलपाईगुड़ी: ट्रक की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, वहीं इस घटना के बाद उस क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई और इस घटना से आक्रोशित हुए लोगों ने सड़क पर बैठकर अपना गुस्सा जाहिर किया | बच्चों की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है |
जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी में एक दर्दनाक हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना जलपाईगुड़ी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नायापाड़ा इलाके में हुई।मृतक बच्चा अपनी माँ के साथ सड़क के किनारे आलू के खेत में खड़ा था और जब बच्चा दुकान जाने के लिए सड़क पार करने लगा, उसी दौरान एक तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)