January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म

बांग्ला फिल्मों में अभिनय की दीवानी के साथ सामूहिक दुष्कर्म!

उत्तर 24 परगना की सोदपुर की रहने वाली सबीना (कल्पित नाम) को बांग्ला फिल्मों से खास लगाव था. वह बांग्ला फिल्मों के बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस की दीवानी थी तथा उनकी तरह ही फिल्म एक्ट्रेस बनकर टॉलीवुड पर राज करना चाहती थी. लेकिन उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि बांग्ला फिल्मों में उसे ब्रेक कैसे मिलेगा. एक दिन सबीना को पता चला कि मुर्शिदाबाद का रहने वाला प्रशांत सिंह का टॉलीवुड के एक प्रोडक्शन हाउस से गहरा संबंध है. वह उक्त प्रोडक्शन हाउस के लिए लड़के लड़कियों को कास्ट करता है.

अपनी एक सहेली से प्रशांत सिंह के बारे में जानकारी प्राप्त करके सबीना कोलकाता चली गई. प्रशांत सिंह कोलकाता के बेनियापुकुर में रहता था. सबीना ने प्रशांत सिंह से मुलाकात की. प्रशांत सिंह ने सबीना से कहा कि टॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस से उसके गहरे ताल्लुकात हैं. वह उनके लिए कास्टिंग का काम करता है. प्रशांत सिंह ने बताया कि उसने कई लड़के और लड़कियों को बांग्ला फिल्मों में काम दिलवाया है. वह उसे भी काम दिलवा सकता है.

उस दिन से सबीना और प्रशांत सिंह की बातचीत और मिलना जुलना शुरू हो गया. प्रशांत सिंह ने कुछ दिनों में ही सबीना को अपने वाक जाल में फंसा लिया. फिर कभी कास्टिंग के नाम पर तो कभी ट्रेनिंग के नाम पर वह सबीना से पैसा ऐंठता रहा. सबीना के पास पैसे की कोई कमी तो थी नहीं. इसलिए वह प्रशांत सिंह की हर मांग मानती रही. प्रशांत सिंह लगातार उसे बहला रहा था कि अगले हफ़्ते फिल्म लांच कर दी जाएगी. उसने सबीना को आश्वासन दिया था कि फिल्म में वह लीड रोल कर रही है. लेकिन जब काफी समय हो गया तो सबीना को लगने लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है.

एक दिन उसने प्रशांत सिंह से स्पष्ट शब्दों में कहा कि या तो उसे फिल्मों में काम दिलवाओ या फिर उसके पैसे वापस करो. प्रशांत सिंह तो एक फर्जी व्यक्ति था. अत: वह उसे फिल्मों में क्या काम दिलवाता! बाद में उसकी सच्चाई भी सामने आ गई थी. उस दिन से सबीना ने पैसे का तगादा बढ़ा दिया. एक दिन प्रशांत सिंह ने सबीना से कहा कि वह उसके घर पर आकर पैसा ले जाए. 9 अगस्त को सबीना अपना पैसा लेने प्रशांत सिंह के पास गई.

आरोप है कि प्रशांत सिंह और उसके दोस्त सबीना को एक कार में बैठाकर गोबरा ले गए. यहां प्रशांत सिंह के चाचा का घर था. आरोप है कि इस सुनसान और खाली घर में 6 लोगों ने मिलकर सबीना के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना में कार चालक दीपेंद्र नस्कर और मुख्य आरोपी प्रशांत सिंह भी शामिल था. पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन बाकी लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बेनियापुकुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कुल 6 व्यक्तियों ने सबीना के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस गिरफ्तार प्रशांत सिंह और अन्य आरोपी से पूछताछ कर रही है. शिकायत के अनुसार प्रशांत सिंह ने युवती से कुल 64 लाख रुपए ऐंठे थे. इनमें से 34 लाख रुपए के लेनदेन के बैंक दस्तावेज पुलिस ने पहले ही बरामद किया है. जबकि बाकी 30 लाख रुपए का लेनदेन नगद में किया गया था.

फिल्मों में अभिनय का सपना तो सभी देखते हैं, परंतु यह सपना सबका पूरा नहीं होता है. चाहे बॉलीवुड हो अथवा टॉलीवुड या फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मी दुनिया का अपना ही क्रेज है. फिल्मों में काम करने का सपना लेकर न जाने कितने युवा और युवतियां मुंबई जाते हैं और कुछ दिनों में वापस लौट भी आते हैं. पर यहां फिल्मों में काम पाना आसान नहीं होता. खासकर फिल्म एक्टिंग के क्षेत्र में, लेकिन अगर आपके पास टैलेंट है तो देर सबेर काम जरूर मिल जाता है. सबीना की यह कहानी फिल्मों में काम करने का सपना संजोए हर नौजवान नवयुवती के लिए एक सबक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *