December 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Accident incident newsupdate North Bengal Medical College sad news

ड्यूटी के बाद घूमने निकले मेडिकल इंटर्न्स की कार का भीषण हादसा, छात्रा की मौत, चार घायल !

A horrific accident involving a car carrying medical interns who were out for a drive after their duty resulted in the death of a female student and injuries to four others.

ड्यूटी समाप्त होने के बाद घूमने निकले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्रों की कार रविवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। आमने-सामने दो कारों की टक्कर में एक इंटर्न छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह दुर्घटना रविवार शाम सिलीगुड़ी के समीप नक्सलबाड़ी के कदमा मोड़ इलाके में, पानीघाटा–बागडोगरा राज्य सड़क पर हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चार इंटर्न छात्र-छात्राएं—जिनमें दो युवतियां शामिल थीं—ड्यूटी खत्म करने के बाद पानीघाटा की ओर घूमने जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से काम खत्म कर सिलीगुड़ी लौट रहे एक व्यक्ति की कार से उनकी कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस और ट्रैफिक गार्ड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और तुरंत नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया।

चारों इंटर्न में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान सायंतनी भादुड़ी नामक एक महिला इंटर्न छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सायंतनी कोलकाता की रहने वाली थीं।

अन्य घायलों में से दो का इलाज अभी जारी है, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने दोनों चार पहिया वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *