144 साल में आने वाले इस महाकुंभ के साक्षी पूरे देश के अलावा विदेशों के भी लोग बनना चाहते हैं और लगातार कुंभ की ओर गंतव्य कर वे वहां पहुंच रहे हैं | देखा जाए तो महाकुंभ की विभिन्न तरह की जानकारियां अभी सोशल मीडिया में भी काफी चर्चाएं बटोर रही है,सोशल मीडिया के अलावा खबरों में अभी महाकुंभ छाया हुआ है | प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर विशेष तैयारियां भी की गई, लेकिन इस आस्था के महाकुंभ में रविवार शाम आग लगी की घटना घटित हो गई | जानकारी मिल रही है कि, रविवार शाम 4:30 बजे आग लगी की घटना घटित हुई, इस अग्निकांड को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने भी मुख्यमंत्री योगी से पूरी जानकारी ली | बता दे कि, शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस कैंप में यह आग लगी की घटना घटित हुई, जिसमें गीता प्रेस के लगभग 180 कॉटेज आग में जलकर गए, बताया गया है कि , गीता प्रेस की रसोई में शाम के 4 बजे के बाद चाय बनाने के दौरान सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई,उसके बाद और दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए ,देखते ही देखते आग पूरे क्षेत्र में फैल गया | दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया यह जानकारी मिली है कि, एक संन्यासी के लाख रुपए जल कर खाक हो गए और तत्परता के साथ आग लगी में 500 लोगों की जान भी बचाई गई | वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया | इस अग्निकांड की खबर पूरे सोशल मीडिया के जरिए देश दुनिया में फैल गई और इस घटना के बाद कुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया था,लेकिन जैसे ही मामला शांत हुआ वे फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)