NH10 यह वही सड़क है जिसे सिलीगुड़ी, कालिमपोंग और सिक्किम के जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है । इतनी महत्वपूर्ण सड़क के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के लोगों के साथ पर्यटकों को भी काफी नुकसान पहुंचता है और बार-बार NH10 के क्षतिग्रस्त होने से पर्यटक विभाग को व्यापक नुकसान भी पहुंचता है । देखा जाए तो पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण विभिन्न मार्गों के अलावा NH10 क्षतिग्रस्त होने से बार-बार बंद भी हो रहे हैं । आप अभी जो वीडियो देख रहे हैं उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि भूस्खलन से NH10 किस तरह से तबाह और बर्बाद हो चुका है। कालीझोरा और हनुमान झोरा के बीच NH10 का एक बड़ा हिस्सा ढह कर तीस्ता नदी में विलीन हो गया। यह वीडियो देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं इतने बड़े-बड़े चट्टानों का टूट कर सड़क पर गिरना कितना भयावह दृश्य है । बता दे कि, आप जो अभी अदृश्य देख रहे हैं एक तो सेल्फी धारा पॉइंट की है जहां पर सड़क में बड़ी-बड़ी दरारे आ गई है और सड़क के कुछ हिस्से टूट कर तीस्ता नदी में गिर गए हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर 29 में ग्यालखोला NH10 की है जहां सड़क के बीचो बीच चट्टान के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे हुए हैं । यह दोनों ही मंजर काफी खतरनाक है। लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन की घटनाएं घटित हो रही हैं । यदि आप भी पहाड़ी क्षेत्र की ओर यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो एक बार पूरी जानकारी लेने के बाद ही प्रस्थान करें ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)