सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना सामने आने से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल हिलकार्ट रोड पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में देर रात साहसिक चोरी को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से दुकान की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
यह चोरी सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत हिलकार्ट रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले दुकान की साइड वाली दीवार तोड़ी और अंदर घुसकर अलमारियों व शोकेस को तोड़ डाला। बदमाश लगभग 30 किलो चांदी के आभूषण और करीब 200 ग्राम सोने के गहने लेकर मौके से फरार हो गए।
चोरी के बाद पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काट दिए और डीवीआर बॉक्स भी अपने साथ ले गए। इससे पुलिस को शुरुआती जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने के पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

