April 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

अपने बेटे को नींद में छोड़ कर एक माँ ने दुनिया को कहा अलविदा !

सिलीगुड़ी: ऐसी भी क्या मजबूरी थी जो 10 वर्षीय बेटे को नींद में सोता छोड़ कर एक माँ ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली | यह दिल दहला देने वाली घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फुलबाड़ी के बटालियन क्वार्टर हाउसिंग में घटित हुई, जैसे ही यह मामला सामने आई पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | जानकारी अनुसार गृहणी का नाम पिंकी राय बताया गया है | कल रात अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ उसने खाना खाया और सो गई,लेकिन सुबह जब बच्चा जागा तो उसने अपनी माँ को मृत पाया, वह कुछ समझ नहीं पाया, कुछ देर उसी हालत में वह अपनी माँ को देखता रहा, फिर उसने इसकी जानकारी दूसरे कमरे में सो रहे अपने पिता को दी | चीख,पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई | सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया | वहीं इस घटना को लेकर फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व पंचायत सदस्य खगेंद्रनाथ ने बताया कि, उनके पोते ने सुबह उन्हें इसकी खबर दी | पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि, 14 साल पहले पूरे रीति रिवाज के साथ हैदरपाड़ा में इस दंपत्ति की शादी हुई थी और पिंकी के पति पेशे से ग्रिल मैकेनिक है | पिंकी खुद भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी | इनका 10 वर्षीय एक बेटा भी है | हंसता खेलता परिवार था और इस तरह की घटना ने सभी को झंझोर कर रख दिया है, पिंकी अपने पीछे कई सवाल और अपने 10 वर्षीय बेटे को छोड़ गई है | इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *