January 6, 2026
Sevoke Road, Siliguri
weather cold good news newsupdate WEST BENGAL westbengal

बंगाल में ठंड का नया दौर शुरू, पारा गिरेगा 2 से 4 डिग्री, कोहरे और बर्फबारी का अलर्ट !

A new cold wave has begun in Bengal, with temperatures expected to drop by 2 to 4 degrees. A fog and frost warning has been issued. SFI stages protest in front of the DI office.

पश्चिम बंगाल में ठंड का असर एक बार फिर तेज होने जा रहा है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस होगी, जबकि दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे बना रहेगा। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि कम से कम अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में राज्य के कई जिलों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। खासकर दक्षिण बंगाल के जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे रह सकता है। रात के समय तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन और बढ़ेगी। ठंडी हवाओं के चलते ग्रामीण और खुले इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखा जा सकता है।

कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जहां दृश्यता 50 मीटर तक घट सकती है। इसके अलावा दक्षिण बंगाल के बीरभूम और पश्चिम बर्धमान जिलों में भी सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है, जिसे देखते हुए वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में मौसम और भी सख्त हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। संदाकफू, घूम, धोत्रे और चटकपुर जैसे क्षेत्रों में बर्फ गिरने से तापमान और गिर सकता है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। बर्फबारी के कारण पर्यटकों की आवाजाही और स्थानीय जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस ठंडे मौसम के पीछे दो प्रमुख कारण हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ इस समय पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर-पश्चिमी पहाड़ी इलाकों में सक्रिय है। वहीं दूसरी ओर, पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से बंगाल में ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।

दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों जैसे बीरभूम, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्धमान और पश्चिम मेदिनीपुर में ठंड का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यहां ठंड और तेज होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें, सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। कुल मिलाकर, पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिन ठंड, कोहरा और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *