सिलीगुड़ी: राज्य में आखिरकार पहली बार सेल्फ-ड्राइव बाइक लाइसेंस की शुरुआत हो गई, मालूम हो कि, इसकी पहल सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने की थी, इस विषय पर शंकर घोष ने कहा, एक ओर जहां नए रोजगार के रास्ते खुले हैं, वहीं पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है।
2022 में शंकर घोष ने सेल्फ ड्राइव बाइक लाइसेंस के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था, इसके बाद उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष सरकार से भी बातचीत की। आख़िरकार 2024 में उन्हें सफलता मिल गई । सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति को आखिरकार सेल्फ-ड्राइव बाइक का लाइसेंस मिल गया। सिलीगुड़ी ही नहीं, कोलकाता में यह लाइसेंस शुरू किया गया है | शंकर घोष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यह लाइसेंस राज्य में पहली बार शुरू किया गया है, इससे नई नौकरियों के सृजन का रास्ता खुल गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)