सिलीगुड़ी: दर्दनाक सड़क हादसे के बाद अस्पताल में जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहे युवक ने आखिरकार दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया |
यह घटना सालूगाड़ा केंद्र विद्यालय NH 10 इलाके में घटित हुई | मृतक का नाम 25 वर्षीय विक्रम राय और वह शांति नगर के निवासी थे | जानकारी मिली है कि, विक्रम राय कल रात बर्थडे पार्टी में शामिल होकर स्कूटी से घर लौट रहे थे, उस दौरान लगभग 10 से 11 बजे के बीच सालूगाड़ा केंद्र विद्यालय NH 10 पर किसी वाहन ने विक्रम राय की स्कूटी को टक्कर मार दी | घायल हालत में काफी समय तक विक्रम राय सड़क पर पड़े हुए थे, जब किसी राहगीर की नजर घायल विक्रम राय पर पड़ी तो पहले उनके फोन से विक्रम के परिवार वालों को जानकारी दी, फिर उन्हें सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान आज विक्रम राय की मृत्यु हो गई | इस घटना के बाद उस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)