April 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

प्यार में नाकाम हुए युवक ने एक बच्ची के साथ दिखाई हैवानियत !

क्या आप भी बेटी के माता-पिता है ? क्या आपके घर भी नाबालिग बच्चियां हैं ? तो सावधान हो जाएं, क्योंकि अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए आपको खुद सशक्त होना पड़ेगा, क्योंकि जिस तरह से पूरे देश के साथ बंगाल में महिलाओं और नाबालिग बालिकाओं के साथ अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है, यह अब चिंता का विषय बन चूका है | वैसे तो देखा जाए तो सरकार के पास महिलाओं और बालिकाओं के लिए बहुत सी परियोजना है, लेकिन सुरक्षा के मामले में सरकार के हाथ तंग पड़ रहे है | एक ओर तो जहां सरकार बेटी को सशक्त बनाने की योजनाएं प्रस्तुत करती है, भ्रूण हत्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है तो बालिकाओं को सुरक्षा देने में आखिर विफल क्यों हो रही है |
बेटियों को गर्भ में सुरक्षा देने के लिए तो सरकार तत्पर है और बेटियों को दुनिया में लाना चाहती हैं, लेकिन वही बेटियां जब इस संसार में आती है, तो उनके आखिर इतनी क्रूरता क्यों झेलनी पड़ती है |
देखा जाए तो कुछ विकृत मानसिकता वाले लोग नाबालिग़ बालिकाओं को अपना शिकार बना रहे हैं और जिनके घर भी नाबालिग बच्चियां हैं वे सतर्क रहें, न जाने किसकी बुरी नजर आपकी बच्ची पर हो, यह आपको भी पता नहीं , न जाने कौन सा व्यक्ति अपने नापाक इरादे को पूरा करना चाहता है यह कोई नहीं जानता, हो सकता है आपके अपने और आसपास के विकृत मानसिकता वाले लोगों की हवस भारी नजरे लगातार आपकी नन्ही बच्ची को ताड़ती हो और आपको इसकी तनिक भी भनक नहीं | एक तो नाबालिग बच्चियां आपराधिक घटनाओं से अनजान, लोगों की मनसा को समझने में नाकाम होती है और वह आसानी से ऐसे विकृत मानसिकता वाले लोगों के झांसे में आ जाती हैं और बाद में इसका बहुत बुरा परिणाम निकलता है | वैसे तो ऐसी आपराधिक घटनाएं रोजाना ही घटित हो रही है, लेकिन कुछ-कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनके बारे में जान कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं और एक ऐसे ही घटना पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ घटित हुई | यह घटना पश्चिम बंगाल के पूरबा मेदिनीपुर जिले की है, जिसने मानवता को फिर से शर्मसार कर दिया है | जानकारी मिली है कि, जब 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी तब मतांज हुसैन नामक एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ जबरदस्ती घर में घुसा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, इतने में ही उस युवक का दिल नहीं भरा उसने नाबालिग के साथ और भी क्रूरता को अंजाम दिया,उसके गुप्तांग में अनुकुली चीज डाल दी | वहीं यह मामला पूरी तरह एक तरफा प्यार का बताया गया है, मतांज हुसैन नाबालिग की बड़ी बहन से एक तरफा प्यार करता था, जब लड़की ने प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो 2 अप्रैल को मतांज हुसैन कई साथियों के साथ उसके घर पहुंचा, लेकिन नाबालिग की बड़ी बहन तो नहीं थी, घर पर वो अकेली थी, मतांज हुसैन ने नाबालिग को कुछ सुंघा दिया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके गुप्तांग में कांटा चम्मच डाल दिया | जब परिवार वाले घर पहुंचे तो नाबालिग की हालत देखकर वे भी डर गए और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बच्ची का ऑपरेशन किया गया और बच्ची की हालत बहुत गंभीर बताई गई है, तब परिवार वालों को दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिली | इस मामले को लेकर उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया, क्योंकि 2 अप्रैल को यह घटना घटित हुई और तीन दिन बाद मामला दर्ज हुआ, उसके 6 दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया | बताया गया है कि, उस आरोपी के साथ अन्य और भी लड़के थे जो अब भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं | आरोपी का नाम मतांज हुसैन बताया गया है | इस घटना के सामने आने से फिर राज्य भर में महिला और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *